आगरा में यातायात पुलिस द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिसकर्मी स्कूटी सवार युवक की गाड़ी छोड़ने के बदले फूल वाले के पास पैसे जमा करवा रहे हैं। सप्ताह भर पूर्व इसी चौराहे पर जूता बनाने वाले के पास रिश्वत के पैसे रखवाने का वीडियो सामने आया था।
वेलेंटाइन वीक में आगरा की ट्रैफिक पुलिस ने रिश्वत के पैसे लेने का तरीका बदल दिया है। लोगों के वाहन रोकने के बाद कार्रवाई न करने के बदले पुलिसकर्मी अब फूलों की दुकान पर रिश्वत के पैसे जमा करवा रही है। सप्ताह भर पूर्व इसी जगह पर जूता बनाने वाले को इस तरह रिश्वत के पैसे दिलवाने का वीडियो सामने आया था। मामले में डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
वैलेंटाइन वीक में बदला ठिकाना
आगरा के रामबाग चौराहे पर यातायात पुलिस की ड्यूटी रहती है। यहां पुलिस चौकी भी बनी हुई है। यह चौराहा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में आता है। बुधवार को यहां का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक सड़क किनारे फूल बेचने वाले को 500 रुपए दे रहा है और ट्रैफिक सिपाही को देने की बात कह रहा है। पूछने पर वो अपनी गाड़ी का चालान न होने के बदले रिश्वत देने की बात कह रहा है। पैसे देने के बाद युवक वापस ट्रैफिक सिपाही के पास जाता है और सिपाही उसे उसकी स्कूटी के कागज लौटा देता है। इसके बाद युवक स्कूटी के डिक्की में कागज रखकर वहां से चला जाता है।
पहले जूता बनाने वाले पर थी पैसे जमा करने की जिम्मेदारी
सप्ताह भर पहले ठीक इसी तरह सिपाही एक युवक को लेकर जूते बनाने वाले के पास ले जाता है और युवक उसे पैसे देता है। इसके बाद वो पुलिसकर्मी से चाभी लेकर चला जाता है।पूरे मामले में डीसीपी ट्रैफिक अरुण कुमार का कहना है की मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।