आगरा। महाकवि गोपाल दास नीरज के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर महाकवि गोपाल दास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आगामी 6 जनवरी को बल्केश्वर में महाकवि नीरज के निवास स्थान पर शाम 6 बजे से किया जाएगा।
फाउंडेशन के महासचिव शशांक प्रभाकर ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि यह कवि सम्मेलन महाकवि नीरज की काव्य धारा और उनके योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर देशभर से प्रसिद्ध शायर और कवि अपनी रचनाओं से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कवि सम्मेलन में देशभर के प्रमुख कवियों और शायरों की भागीदारी होगी। इस आयोजन में शायर नदीम फारुक (बदायूं), अजातशत्रु (उदयपुर), डॉ. अफजाल मंगलौरी (रुड़की), दिनेश रघुवंशी (फरीदाबाद), डॉ. रक्षेष गौतम (प्रयागराज), सुश्री गौरी मिश्रा (हल्द्वानी), शरीफ भारती (काशीपुर), गीतकार रामेंद्र मोहन त्रिपाठी (आगरा), राहुल शर्मा (मुरादाबाद), अश्विन प्रताप (काशीपुर) जैसे प्रमुख कवि अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं का मन मोहेंगे।
यह आयोजन साहित्य प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा, जहां वे महाकवि नीरज की यादों में खो जाएंगे और साथ ही विभिन्न कवियों की रचनाओं का आनंद लेंगे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष और आयोजक इस कार्यक्रम में सभी साहित्य प्रेमियों और आम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर महाकवि नीरज की रचनाओं का सम्मान करें और कवियों के साथ इस साहित्यिक संगम का हिस्सा बनें।