आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर, जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा शुक्रवार को नवीन सभागार कक्ष में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष)अधिनियम 2013 के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक संगल जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विपिन कुमार-1,प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय आगरा, वाणिज्य कर अधिकरण के पीठासीन अधिकारी सुधीर कुमार- चतुर्थ, रविकांत अपर जिला जज -प्रथम, अमरजीत, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, सुश्री नसीम खानम अपर जिला जज , श्रीमती सुधा यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिब्यांनन्द द्विवेदी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सुश्री नसीम खानम अपर जिला जज आगरा के द्वारा महिला उत्पीड़न निरोधक समिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।