अंबेडकर नगर | राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज सेवा और युवाओं के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
लोकभवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शासन द्वारा चयनित अंबेडकरनगर के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों से लोकभवन, लखनऊ में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, अंतरराष्ट्रीय ओलंपियन एवं महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग सुहास एल0वाई0 ने जिले में युवा सशक्तिकरण, क्षय उन्मूलन, रक्तदान, पौधारोपण, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, अंधविश्वासों के खिलाफ जागरूकता अभियान एवं अनेक सामाजिक अवदानों लिए राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड 2023-24 प्रदान किया गया।
आज पूरे प्रदेश से दस युवाओं को व्यक्तिगत तौर पर और 6 युवाओं को मंगल दल के लिए युवाओं के इस सर्वोच्च राज्य स्तरीय सम्मान से अलंकृत किया गया।
ध्यातव्य है कि इससे पूर्व प्रवीण गुप्ता को भारत सरकार द्वारा श्रीलंका में युवा प्रतिनिधि नामित किया गया जा चुका है, इसके साथ 2019-20 राज्यस्तरीय व्यक्तिगत यूथ अवॉर्ड सहित रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा की अध्यक्षा माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सर्वश्रेष्ठ सेवा पदक भी प्रदान किया जा चुका है।
प्रवीण गुप्ता, जो युवान फाउंडेशन के संस्थापक हैं, ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक परियोजनाएं चलाई हैं। उनका लक्ष्य समाज के हर वर्ग को जागरूक और सशक्त बनाना है। उनके नेतृत्व में जिले में शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के कई अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुए हैं।
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत प्रवीण गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है, जिन्होंने मेरे प्रयासों में साथ दिया। मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वे समाज और देश के लिए अपना सर्वोच्च योगदान देकर भारत को पुनः विश्व गौरव बनाने में अपना योगदान दें।”