GLA University का दीक्षांत समारोह 6 को, CM Yogi करेंगे शिरकत

3 Min Read
  •  दो कैबिनेट मंत्री समेत, आकाश एजूकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष लेंगे भाग, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप।
  • दीक्षांत समारोह में 3136 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी उपाधियाँ, 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडलिस्ट छात्र होंगे सम्मानित

    मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय का 11 वां दीक्षांत समारोह छह फरवरी को होगा, जिसमें 3136 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। विद्यार्थियों को 22 गोल्ड, 22 सिल्वर मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजूकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चैधरी होंगे। समारोह को लेकर विवि में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी प्रतिदिन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।विवि के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने बताया कि विवि स्थित विशाल ऑडीटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 22 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल और 3136 उपाधियां प्रदान करेंगे। साथ ही बीएससी ऑनर्स (कैमिस्ट्री) व (फिजिक्स), बीए ऑनर्स ( इकॉनॉमिक्स), बीकॉम ऑनर्स (ग्लोबल एकाउंटिंग), बीटेक सीएस आइओटी, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, कैमिस्ट्री मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी और फिजिक्स, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग, सीएस, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन और मैकेनिकल, एमबीए कंस्ट्रक्शन, डिप्लोमा फार्मेसी व पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 24 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जीएलए से वर्ष 2022 में पीएचडी के 47, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 42, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 27, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 16, बीए ऑनर्सइकॉनोमिक्स के 13, बीबीए के 174, बीबीए ऑनर्स 114, बीबीए फैमिली बिजनेस 38, बीकॉम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 18, बीकॉम ऑनर्स 88, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 56, इलेक्ट्रिकल इंजी. 62, इलेक्ट्रॉनिक्स 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 129, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेषन इंजी. 103, कम्प्यूटर साइंस के 765, बीटेक सीएस सीसीवी 35, बीटेक सीएस डीए 37, एलएलएम सीडीपीएल के 5 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है।

  • शैक्षिक शोभायात्रा से होगी दीक्षांत समारोह की शुरुआत
    दीक्षांत समारोह की रूपरेखा के बारे में कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। तत्पश्चा कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीयगान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version