Crime Story: पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग रची साजिश, अलीगढ़ से बुलाये शूटर, होम्योपैथी डॉक्टर मर्डर केस में हुए ये खुलासे

MD Khan
By MD Khan
4 Min Read
Crime Story: पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग रची साजिश, अलीगढ़ से बुलाये शूटर, होम्योपैथी डॉक्टर मर्डर केस में हुए ये खुलासे

इंदौर में डॉक्टर की हत्या का खुलासा, पुलिस ने शूटरों और साजिशकर्ताओं को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 27 दिसंबर को हुई होम्योपैथी के डॉक्टर सुनील साहू की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ताल्लुक रखते हैं। जांच में यह सामने आया कि डॉक्टर की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनाली साहू और उसके प्रेमी वकील संतोष शर्मा ने मिलकर रची थी।

राजेंद्र नगर इलाके में स्थित डॉक्टर सुनील साहू के क्लीनिक में 27 दिसंबर को दो अज्ञात शूटरों ने डॉक्टर को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू की और सबसे पहले डॉक्टर की पत्नी पर शंका जताई। पूछताछ में महिला ने कई राज उगल दिए, जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

See also  आकांक्षा समिति आगरा की अभिनव पहल, मसाला मठरी केंद्र का हुआ शुभारंभ

पुलिस गिरफ्त में मुख्य आरोपी

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपियों की पहचान की। अलीगढ़ से गिरफ्तार शूटर प्रकाश यादव और हुल्लन यादव ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उन्होंने वकील संतोष शर्मा और उसके दोस्त संग्राम सुमन शर्मा से सुपारी लेकर यह हत्या की थी। संतोष ने अपने दोस्त संग्राम और गुलशन यादव को डेढ़ लाख रुपये में डॉक्टर की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी।

पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि संतोष शर्मा और डॉक्टर की पत्नी सोनाली साहू के बीच प्रेम संबंध थे, और जब डॉक्टर सुनील को इस बारे में पता चला, तो दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा। इसी वजह से सोनाली ने संतोष से मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

See also  वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छह महिलाएं बेहोश

पुलिस ने इस मामले में अब तक डॉक्टर सुनील की पत्नी सोनाली साहू, वकील संतोष शर्मा, मनोज उर्फ संग्राम उर्फ सुमन और दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया है। एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया कि संतोष शर्मा और सोनाली का प्रेम प्रसंग था, और इसी वजह से इस हत्या की योजना बनाई गई थी।

मुख्य आरोपी का सरेंडर

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी संतोष शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है और उसे अब रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और पूरी साजिश का खुलासा कर दिया है।

हत्या का तरीका

आरोपी प्रकाश यादव ने पुलिस को बताया कि वह हुल्लन यादव के साथ बाइक पर था, जबकि संतोष शर्मा और उसका दोस्त मनोज उर्फ संग्राम कार में थे। हत्या के दिन इन सभी ने मिलकर डॉक्टर सुनील साहू को गोली मारी। आरोपी प्रकाश ने यह भी कहा कि संतोष ने उन दोनों को विश्वास दिलाया था कि अगर वे पकड़े भी जाते हैं, तो वह कोर्ट से उनकी जमानत दिलवाने की व्यवस्था करेंगे।

See also  शिव पुराण कथा के शुभारंभ पर निकाली गई कलश यात्रा

इस हत्याकांड को लेकर अब तक पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है। एसीपी रूबीना मिजवानी के अनुसार, संतोष शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।

See also  बागपत में थूककर रोटी बनाने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार, दी सफाई- "मैं फूंक मार रहा था"
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Leave a comment