दीपक शर्मा
नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के साथ मेट्रो सर्विसेज के अपग्रेडेशन के लिए भी प्रयासरत रहती है। ताकि मेट्रो यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवा और सुविधा का अनुभव हो। इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो ने देश की सबसे तेज चलने वाली मेट्रो के रूप में खुद को स्थापित करते हुए इतिहास रच दिया है।
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि सीएमआरएस से मंजूरी मिलने के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो ट्रेनों की गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। देश की सबसे तेज चलने वाली नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक जाने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब 100 किमी की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इस रफ्तार से चलने वाली ये देश की एकमात्र मेट्रो सेवा बन गई है ।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाईन पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो के परिचालन से नई दिल्ली एयरपोर्ट लाइन से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशनों के बीच लगने वाला कुल यात्रा समय लगभग 21 मिनट हो जाएगा। जिसे भविष्य में इसे श्रेणीबद्ध तरीके से बढ़ा कर 120 किलोमीटर की गति से चलाने की योजना है। अधिकतम गति सीमा लागू होने के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा का समय घटकर मात्र 19 मिनट हो जाएगा। 23 किमी लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भारत की सबसे तेज मेट्रो कनेक्शन है जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21 तक आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और एरोसिटी के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करती है।