आगरा: शुक्रवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में:
- जिलाधिकारी ने जनपद में डॉक्टरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
- सीटीस्कैन, डायलेसिस, बायोमेडिकल इक्यूपमेंट, मेंटिनेंस, टेलीमेडिशन आदि की प्रगति रिपोर्ट तलब की।
- 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा की टाइमिंग और उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
- जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, आशाओं के भुगतान, मातृ मृत्यु दर, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, सिजेरियन केस, टीकाकरण कार्यक्रम, सिक न्यू वोर्न के एन यूनिट, चाइल्ड डेथ रिव्यू प्रोग्रेस, फैमिली प्लानिंग, मंत्रा एप, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने:
- 102 एम्बुलेंस सेवा को बी ग्रेड में सुधार करने के निर्देश दिए।
- 108 एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता में सुधार करने के निर्देश दिए।
- जननी सुरक्षा योजना में शमशाबाद, जैतपुर कला, बरौली अहीर, फतेहपुर सीकरी और खन्दौली की प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए।
- जननी सुरक्षा और पीएम मातृ वंदना योजना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- आशाओं के लंबित भुगतान को यथाशीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।
- मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए सभी गर्भवती माताओं की सघन मॉनीटरिंग और जांच करने के निर्देश दिए।
- पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, सिजेरियन केस, टीकाकरण कार्यक्रम, सिक न्यू वोर्न के एन यूनिट, चाइल्ड डेथ रिव्यू प्रोग्रेस, फैमिली प्लानिंग, मंत्रा एप, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा वित्तीय प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए।
- सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारी को कार्यस्थल पर रहने के सख्त निर्देश दिए।
- नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ड्यू लिस्ट बनाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में:
- मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह
- मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण कुमार श्रीवास्तव
- डीपीएम कुलदीप भारद्वाज
- डब्ल्यूएचओ से श्रीमती महिमा
- अरविन्द शर्मा
- राहुल कुलश्रेष्ठ
- सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह बैठक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।