एटा: एटा जिला कांग्रेस कमेटी और किसान कांग्रेस ने आज एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की आवाज उठाने के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमे की वापसी की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि, 26 दिसंबर 2024 को झांसी में सरकारी खरीद केंद्र पर मूँगफली न खरीदी जाने और कमीशन की वसूली के खिलाफ किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया था। किसानों की समस्याओं को लेकर श्री आदित्य भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी महोदय से मिलने पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद पुलिस ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया।