फ़िरोज़ाबाद (जसराना)। लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर में सफाई की। गायन प्रतियोगिता के माध्यम से समाज की समस्यायों को भी इंगित किया गया।
लोक राष्ट्रीय महाविद्यालय में एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रभाष्कर राय के उद्बोधन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की गीत के साथ हुआ।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया। स्वयंसेवकों द्वारा आपस में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। गीत, कहानी, गजल के माध्यम से जहां समाज की समस्यायों पर प्रकाश डाला वहीं चुटकले के माध्यम से एक दूसरे को जमकर गुदगुदाया।
कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सिंह ने जीवन में एनएसएस की भूमिका एवं महत्व से अवगत कराया। इस मौके पर डा. राकेश कुमार सिंह, डा. धर्मेंद्र भदौरिया आदि प्राध्यापक एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे।
नरेंद्र वशिष्ठ