फतेहपुर सीकरी लोकसभा में राम और राज में दिख रही कड़ी टक्कर, 12 वें राउंड की मतगणना पूरी

फतेहपुर सीकरी लोकसभा

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा (खेरागढ़) । मंडी समिति खेरागढ़ में फतेहपुर सीकरी लोकसभा हेतु मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुई। जिलाधिकारी भानु गोस्वामी सहित पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे लोकसभा के पांच विधानसभा कक्षों में मतगणना प्रारंभ हुई। शुरूआत में पोस्टल मतों की गिनती प्रारंभ हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने बढ़त हासिल की। इसके उपरांत समस्त विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रारंभ हुई।

Rape: मौलवी भूत-प्रेत से छुटकारे के नाम पर नाबालिग से करता रहा बलात्कार , गिरफ्तार

BJP ने पेपर कराए लीक, जाति को जाति से लड़ाया – .अखिलेश यादव

सात राउंड समाप्त होने तक भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर 61934 मत प्राप्त करके कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार 8725 मतों से पीछे चल रहे हैं। रामनाथ सिंह सिकरवार को 70659 मत प्राप्त हुए हैं। बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा को 18247 एवं निर्दलीय प्रत्याशी डॉ रामेश्वर चौधरी को 6525 मत प्राप्त हुए हैं।

See also  सनशाइन स्कूल मलपुरा में इंग्लिश कार्निवल का हुआ आयोजन

See also  UP Corona Breaking : क्या फिर बंद होगी स्कूल ? स्कूल की शिक्षिका और 36 छात्राएं संक्रमित, हड़कंप
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.