आगरा (खेरागढ़) । मंडी समिति खेरागढ़ में फतेहपुर सीकरी लोकसभा हेतु मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुई। जिलाधिकारी भानु गोस्वामी सहित पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे लोकसभा के पांच विधानसभा कक्षों में मतगणना प्रारंभ हुई। शुरूआत में पोस्टल मतों की गिनती प्रारंभ हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने बढ़त हासिल की। इसके उपरांत समस्त विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रारंभ हुई।
Rape: मौलवी भूत-प्रेत से छुटकारे के नाम पर नाबालिग से करता रहा बलात्कार , गिरफ्तार
BJP ने पेपर कराए लीक, जाति को जाति से लड़ाया – .अखिलेश यादव
सात राउंड समाप्त होने तक भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर 61934 मत प्राप्त करके कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार 8725 मतों से पीछे चल रहे हैं। रामनाथ सिंह सिकरवार को 70659 मत प्राप्त हुए हैं। बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा को 18247 एवं निर्दलीय प्रत्याशी डॉ रामेश्वर चौधरी को 6525 मत प्राप्त हुए हैं।