फिरोजाबाद : फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गढ़ी सिधारी गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब उधारी के पैसे मांगने पर दबंगों ने एक दुकानदार पर फायरिंग कर दी। दुकानदार बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गढ़ी सिधारी निवासी शंकर लाल पुत्र मोहर सिंह की गांव में ही परचूनी की दुकान है। उन्होंने गांव के ही योगेश पुत्र जीवाराम को दूध लेने के लिए रुपये उधार दिए थे। शंकर लाल का आरोप है कि योगेश ने दूध भी नहीं दिया और रुपये भी वापस नहीं किए।शंकर लाल का कहना है कि उन्होंने योगेश को 18 हजार रुपये दिए थे। जिसे दो साल का समय बीत चुका है।
रविवार सुबह उन्होंने योगेश से रुपये मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा और हाथापाई शुरू कर दी। शंकर लाल का आरोप है कि कुछ देर बाद योगेश का पुत्र विकास अपने एक अन्य साथी जितेंद्र को लेकर दुकान पर आ धमका और गाली-गलौज करने लगा।
शंकर लाल ने बताया कि वह अपनी परचूनी की दुकान पर चढ़ रहे थे। तभी विकास व उसके साथी जितेंद्र ने तमंचे से जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया। हमलावर भाग गए। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने उसका डॉक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने शंकर लाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।