आगरा में बृजरानी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया

आगरा। आगरा में स्वर्गीय श्री राम प्रकाश शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति पर प्राथमिक विद्यालय घड़ी रद्दू, देवरी,बरौली अहीर आगरा में बृजरानी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अमित शर्मा द्वारा सभी स्कूल के बच्चों एवं अन्य ग्रामीण लगभग 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस कैंप में ज्यादातर बच्चों में आंखों की कमजोरी, लंबाई का न बढ़ना, कैल्शियम, विटामिन डी एवं विटामिन ए की कमी एवं अन्य शारीरिक कमजोरी जैसे लक्षण पाए गए, इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए उनको साफ सफाई, उचित खानपान, व्यायाम तथा अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अन्य वयस्क मरीजों को संस्था की तरफ से विशेष रियायती दरों पर जांच एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया तथा कैंप में सभी बच्चों को मास्क, बिस्किट ,चॉकलेट एवं अन्य गिफ्ट वितरित किए गए

See also  तांतपुर से जगनेर तक डग्गामार वाहनों का बोल बाला

कैंप की शुरुआत डॉ अमित शर्मा द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण करके की गई जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा सिंह की देखरेख में समस्त स्टाफ बालकिशन,यतेंद्र सिंह, भावना सिंह तथा ग्राम प्रधान कलावती और समाजसेवी राजेंद्र सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा डॉ अमित शर्मा का शॉल उड़ाकर ,बुके देकर एवं माला पहनाकर,विशेष स्वागत एवं सम्मानित किया। कैंप की समाप्ति पर स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने सफल और अच्छे कैंप के लिए सभी स्टाफ एवं अन्य सहयोगियों का विशेष धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

 

About Author

See also  तांतपुर से जगनेर तक डग्गामार वाहनों का बोल बाला

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.