आगरा:- थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद हबीब के दो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थे। एक वीडियो में वह अपने गले मे नीला पट्टा डालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथ मे कमंडल पकड़ाकर वापस मठ भेजने की बात कह रहा है तो वहीं एक और अन्य वीडियो में वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और सीता माता के बारे में काफी अश्लील और अमर्यादिद शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहा है।
दोनों वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बजरंग दल के तमाम पदाधिकारियों द्वारा थाना ट्रांसयमुना इसके खिलाफ लिखित में शिकायत थाना ट्रांसयमुना प्रभारी को दी गई थी। भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष युवा पवन समाधिया द्वारा भी लिखित में शिकायत मोहम्मद हबीब के खिलाफ दी जा चुकी है। कई दिन बीतने के बाद भी कार्यवाही न होने के बाद बजरंग दल के कई पदाधिकारी मंगलवार को एसीपी छत्ता हेमंत कुमार से मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत करवाने के बाद लिखित में शिकायत दे चुके हैं। कई घंटों के बीत जाने के बावजूद आखिर क्या कारण है कि पुलिस ने अभी तक मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है और न ही मुकदमा दर्ज कर कोई कार्यवाही अब तक कि गई है।
वहीं इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से हिंदूवादी, विहिप और अन्य किसानों के संगठनों में रोष व्याप्त हो रहा है। बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर किन दबाबों के कारण पुलिस ने दूरी बनाई हुई है आखिर कब कोई ठोस कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी !