पुणे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए महानगर में संचालित किये जा रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो रुसी मॉडल के साथ एक राजस्थानी एक्ट्रेस को हिरासत में लिया है। हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा होने से अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत महानगर में संचालित किये जा रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देने वाली महाराष्ट्र पुलिस ने इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट को ऑपरेट करते हुए लड़कियों को इधर से उधर सप्लाई करने वाली दो रशियन मॉडल के अलावा एक राजस्थानी एक्ट्रेस को हिरासत में लिया है।
उल्लेखनीय तथ्य यह है कि ऑनलाइन संचालित किया जा रहा यह हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पुणे के एयरपोर्ट इलाके के आलीशान होटलों में चल रहा था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि इस सेक्स रैकेट में शामिल दलाल विदेश में बैठकर लड़कियों को सप्लाई करने की ऑनलाइन बुकिंग लेता था और रैकेट को संचालित कर रहा था। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एयरपोर्ट इलाके में दबिश देकर इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है।