फैज़ान खान
आगरा। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की ओर से ईमाम हुसैन की शहादत को सलामी देने के लिऐ एक रक्तदान शिविर कलेक्ट्रोट रोड स्थित शोबिया कालेज में लगाया गया। कैंप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता जनाब हाजी जमीलउद्दीन कुरेशी साहब ने फीता काटकर किया कैंप में संस्था से जुड़े युवाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया और 16 यूनिट रक्तदान कर हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को सलामी दी।
रक्तदान शिविर में ईमान हुसैन की शान में रक्तदान करने वालो में एक दलित भाई ने भी शामिल होकर रक्तदान किया उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की इस अनोखी पहल से आगरा के शिया और सुन्नी मुसलमानों ने मोहर्रम के महीने में युवाओं को एक नई दिशा दी है। इस मुहिम में शिया और सुन्नीयो ने मिलकर रक्तदान किया जिससे किसी जरूरतमंद की मदद कर जान बचाई जा सके।
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से संस्था के सरपंच नदीम नूर, अमजद कुरेशी, रईस अहमद एसएसआई थाना मंटोला, हाजी ज़ीशान, रफीक रजा, अली हैदर जाफरी, आसिम शम्सी, आसिफ अब्बास, फैज़ सैफी, आसिफ अघाई, रहमान अली, वसीम ख़ान, यासिन सिद्दकी, नदीम ठेकेदार, राशिद वसीम, अनवार पहलवान आदि लोगों ने कुल 16 यूनिट रक्तदान किया।