जगनेर। लगातार हुई मूसलधार बारिश से थाना बसई जगनेर क्षेत्र के ग़ढी करीमपुर मे शनिवार रात एक मकान धराशाई हो गया। जिस मे ग्रहस्वामी विनोद ने बताया। लगतार हुई बारिश के चलते देर रात मकान की एक दीवाल गिर मकान धाराशाई हो गया। प्रशान को तुरंत ही सूचना देने के बाद भी घंटो बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई अधिकरी नहीं पहुंचा है। मकान स्वामी का नाम विनोद मजदूरी है और वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, वह शासन प्रशासन से सहयोग की आस लगाए बैठा है।
गढी करीमपुर मे गिरा मकान, सूचना के बाद भी किसी अधिकारी ने नही ली सुध

फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment
Leave a comment