भरतपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से नवम्बर माह में दीपावली के बाद एक भव्य जिला स्तरीय वैश्य महासंगम का आयोजन किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय खंडेलवाल भवन पर आयोजित संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में वैश्य महासम्मेलन के सभी घटकों ने इस महासंगम में तन, मन और धन से सहयोग का आश्वासन दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया ने बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी सदस्यों ने एक मत से इस विराट वैश्य महासम्मेलन का नाम “वैश्य महासंगम” रखा है। इस महासंगम में भरतपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वैश्य प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण पहलू यह होगा कि भरतपुर जिले से चयनित हुए आईएएस, आईपीएस, आरएएस, और आरजेएस बन्धुओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा, राजनीति में वैश्य बन्धुओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, सरपंच, और राष्ट्रीय राजनैतिक दलों में सक्रिय वैश्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में भरतपुर जिले के प्रथम श्रेणी के वैश्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक के संचालन के दौरान जिला महामंत्री सुमनेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्षों, साथ ही अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के आने की जानकारी दी।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग, ब्रजेश अग्रवाल, भरतपुर शहर अध्यक्ष सत्यव्रत आर्य, बयाना अध्यक्ष अनिल गर्ग, नदबई अध्यक्ष केशव देव खंडेलवाल, कुम्हेर अध्यक्ष अजय खंडेलवाल, जिला युवा अध्यक्ष मनीष गर्ग, अग्रवाल समाज के जिला महामंत्री मुकेश सिंघल, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष रमेश रारह वाले, महामंत्री मुरारी लाल माढोनी वाले, माहेश्वरी समाज के जिला महामंत्री मुकेश माहेश्वरी, महावर समाज के संरक्षक रविकांत गुप्ता, वार्ष्णेय समाज से देवेंद्रनाथ गुप्ता, और कई अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे।
यह आयोजन वैश्य समुदाय के एकता और सामाजिक सरोकारों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।