शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी
कस्बा घिरोर में बीच वाले जैन मंदिर के पास स्थित संत निवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घिरोर की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 26 फरवरी को मैनपुरी के नुमाइश ग्राउंड में होने वाले मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन का लेकर चर्चा हुई जिसमें बोलते हुए सह जिला कार्यवाह सचिंद्र सिंह ने कहा कि संगठन के कार्य में हमारी मातृ शक्ति का हम योगदान रहता है जब कोई वर्ग या कार्यक्रम होता है तो भोजन के पैकेट से लेकर अन्य सारी व्यवस्था हमारी माताएं – बहने करती हैं। माता – बहनों के सहयोग से ही हमारे साथी स्वयंसेवक बंधु संघ कार्य को ठीक तरीके से कर पाते हैं । संगठन के विचार परिवारों में और माताओं – बहनों में अच्छे से पहुंचे इसी को लेकर मैनपुरी में 26 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन कार्यक्रम किया जा रहा है। बैठक में मौजूद नगर की मातृशक्तियों को प्रणाम करते हुए निवेदन करता हूं कि घिरोर से अधिक से अधिक संख्या में हमारी मातृ शक्ति की उपस्थिति वहां दर्ज हो। सम्मेलन की घिरोर खंड प्रभारी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि हिंदुत्व के विरोधी लोग इस बात का उपहास करते हैं कि संगठन में महिलाओं का कोई स्थान नहीं है यह उनकी अज्ञानता है जबकि सच्चाई यह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेविका संघ , दुर्गा वाहिनी आदि नामों से हमारी मातृशक्ति के भी संगठन चलते हैं। जिसमें निस्वार्थ भाव से भारत माता के प्रति अपने भावों को समर्पण करते हुए माताएं – बहने राष्ट्र सेवा का कार्य करती है। बैठक में उपस्थित सभी माताओं बहनों से निवेदन है कि 26 फरवरी को होने वाले इस विशाल महिला सम्मेलन में आप सभी स्वयं तो पहुंचे और अपने साथ साथ कम से कम पांच – पांच माता – बहनों को लेकर जाने का संकल्प लें। क्योंकि यह कार्यक्रम हम सभी माताओं – बहनों का ही है इसलिए हम सबका रहना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर साधना तिवारी, सह जिला सामाजिक समरसता प्रमुख यतींद्र जैन , सह जिला बौद्धिक प्रमुख सत्यवीर शर्मा , नगर कार्यवाह शिवम गर्ग , बौद्धिक प्रमुख मोहन चौहान, पिंकू तोमर, जतिन जैन , विष्णु मिश्रा, मीता अग्रवाल, स्वेता जैन , कीर्ति गर्ग ममता गुप्ता, रीनू तोमर, पुष्पा सिंह बैस , कुसुम गुप्ता, ममता जैन , ऊषा उपाध्याय , सुषमा सिंह , स्वाती शर्मा , संध्या कठेरिया आदि आधे सैकड़ा से अधिक माताएं – बहनें उपस्थित रहीं।