कथित पत्रकारिता की आड़ में जमकर चल रहा अवैध खनन का धंधा

4 Min Read

गांव सांधन में डंके की चोट पर चलवाया जा रहा खनन

कथित रूप से पुलिस के छापे से पहले ही कर दी सूचना लीक

भोजकुमार अग्र भारत संवाददाता
आगरा/अछनेरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा में पश्चिमी जोन के थाने अछनेरा के हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहे। अक्सर चर्चाओं में रहने वाला अछनेरा थाना एक बार फिर सुर्खियों में है। थाने पर अपनी गद्दी सजाकर बैठने वाले कथित  पत्रकार के आगे सारे नियम कानून बौने साबित हो रहे हैं। उसकी मर्जी के बिना थाने पर पत्ता भी नहीं खड़क सकता। उसकी मर्जी है कि थाना क्षेत्र में कौन अवैध खनन करेगा और कौन नहीं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो ने कथित पत्रकार की कलई खोल कर दी है। वायरल ऑडियो में उक्त कथित पत्रकार, सामने वाले से धौंस में बातें कर रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव सांधन क्षेत्र का बताया जा रहा है। सांधन क्षेत्र के ही कुछ लोग अवैध खनन में लिप्त हैं।
थाना पुलिस की जुगलबंदी से कथित पत्रकार का उनको पूरा संरक्षण प्राप्त है। गांव का ही एक अन्य व्यक्ति अपने निजी प्रयोग के लिए मिट्टी का खनन करना चाहता था। कथित पत्रकार की डिमांड पूरी नहीं होने पर उसके खनन करने पर वीटो लगा दिया गया। खनन के लिए दोहरी नीति अपनाए जाने से गांव का ही एक धड़े ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
सूत्रों के अनुसार बीती रात्रि सांधन क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक थाना प्रभारी के साथ  पुलिस फोर्स ने छापेमारी भी की। छापे से पहले ही सूचना लीक हो गई। अवैध खनन में लिप्त लोग भाग निकले।

आखिर कथित पत्रकार को जांच करने का किसने दिया अधिकार

वायरल ऑडियो में कथित पत्रकार से जो व्यक्ति बातें कर रहा है, वह बोल रहा है कि आपने मेरी शिकायत क्यों की। कथित पत्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोलता है कि इंस्पेक्टर से बात करो। इसके बाद वही व्यक्ति, कथित पत्रकार को बोलता है कि आप मेरे काम को क्यों नहीं होने दे रहे, कथित पत्रकार बोलता है कि जांच हो रही है। बड़ा सवाल यह है कि थाने की कार्यप्रणाली की कथित पत्रकार को कैसे भनक लग गई। जिस अधिकार के साथ वह जांच की बोल रहा है, वह अधिकार उसको किसने दिया।

जुआ और सट्टा में संलिप्तों की सूची में नाम हुआ था जारी

बताया जाता है कि उक्त कथित पत्रकार, कुछ समय पूर्व तक रूनकता क्षेत्र पर कार्यरत था। इसके बावजूद उसका पूरा नेटवर्क थाना अछनेरा पर ही चलता था। हाल ही में उक्त संस्थान द्वारा कथित पत्रकार को हटा दिया गया।  कथित पत्रकार का बीते 3 फरवरी को आगरा कमिश्नरेट से जुआ और सट्टा में संलिप्तों की सूची में नाम भी जारी हुआ था। सूत्रों के अनुसार अछनेरा क्षेत्र में ही अवैध पैथोलॉजी लैब का धंधा भी जोरों पर है। जबरन चिकित्सकों पर दवाब डाला जा रहा है।

इनका कहना है

सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापेमारी की थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से अवैध खनन में लिप्त लोग भाग खड़े हुए। कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
धर्मेंद्र लांबा-थाना प्रभारी क्राइम (कार्यवाहक थाना प्रभारी)

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version