लखनऊ: जमीन कब्जा रहे दबंगों का आतंक, विरोध करने पर महिलाओं-बच्चों पर बरसाए डंडे

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
लखनऊ: जमीन कब्जा रहे दबंगों का आतंक, विरोध करने पर महिलाओं-बच्चों पर बरसाए डंडे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है. यहाँ दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर महिलाओं और बच्चों तक को लाठी-डंडों से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है.

पारा के गोविंदनगर कॉलोनी में रेलवे ठेकेदार सत्येंद्र राय द्वारा सार्वजनिक सड़क की खाली जमीन पर गेट लगाकर रास्ता बंद करने की कोशिश की गई. जब कॉलोनी के निवासियों ने इसका विरोध किया, तो सत्येंद्र राय और उनके साथियों ने महिलाओं और बच्चों सहित विरोध करने वालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए.

See also  रिश्ते शर्मसार! बेटी से 6 साल तक पिता संग चाचा कर रहा था रेप, आखिरकार यों हुआ पर्दाफाश .....

गोविंदनगर कॉलोनी की निवासी प्रतिमा श्रीवास्तव के अनुसार, रेलवे ठेकेदार सत्येंद्र राय कॉलोनी की सार्वजनिक सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहता है. उनके इस कृत्य का विरोध करने पर उन्होंने और उनके साथियों ने महिलाओं और बच्चों पर हमला कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों, संतोष राय और कृष्ण कुमार मिश्रा, को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

लखनऊ में जमीन कब्जे के अन्य मामले 

यह लखनऊ में अवैध रूप से जमीन पर कब्जे की कोशिश का कोई पहला मामला नहीं है.

  • नवंबर में स्कूल की दीवार गिराई गई: बीते नवंबर में, लखनऊ में भूमाफिया ने कथित तौर पर जमीन पर कब्जा करने के लिए एक स्कूल की दीवार बुलडोजर से गिरा दी थी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. आरोप था कि इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के कनौसा स्कूल की प्लेग्राउंड की दीवार से जुड़ी जमीन पर दबंग पप्पू चौहान का विवाद था. इस मामले में पहले भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपी ने फिर बुलडोजर से स्कूल की दीवार गिरा दी. पुलिस ने इस मामले में भी जांच की बात कही थी.

See also  समाधान दिवस: नए सीडीओ का एक्शन! किरावली में समाधान दिवस में जमकर सुनीं जनता की बात!
Share This Article
Leave a comment