महिला मंडल के आहवाहान पर महावीर चौक पर हुई महाआरती
घिरोर,
कस्बा घिरोर में महावीर जयंती के अवसर पर सोमवार की देर शाम 8:00 बजे महावीर चौक पर महाआरती कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम जैन महिला मंडल के अहवाहन पर किया गया ।
आपको बताते चलें कि कस्बा घिरोर में महावीर जयंती को खूब धूमधाम से मनाया गया जहां दिन में रथयात्रा, संस्कृत कार्यक्रम आदि के माध्यम से महावीर स्वामी का पूजन – अर्चन किया गया । फिर देर शाम थाने वाली गली के पास बने महावीर चौक पर महावीर स्वामी की प्रतिमा के सम्मुख सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोगों ने आरती की। महिलाओं और युवाओं ने अहिंसा परमो धर्म के जयकारे लगाए।
महिला मंडल की सदस्य स्वेता जैन ने बोलते हुए कहा कि जैन समाज अहिंसा में विश्वास करता है ।
किसी जीव की हत्या कर अपना पेट भरना मानवता नहीं है। अन्य जीवों की अपेक्षा भगवान ने मानव को सबसे ज्यादा बुद्धि और कौशल दिया है इसका मतलब यह नहीं कि हम दूसरे जीवों की हत्या करें । प्रकृति में रहने का सबको बराबर का हक है। भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक पर यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसलिए यही हम सबका कर्तव्य है जिससे अन्य समाज के लोग भी अहिंसा के रास्ते पर चलने को प्रेरित हों ।
इस अवसर पर दीक्षा जैन , ज्योति जैन , वंदना जैन, नीलम जैन, संगीता जैन, सरिता जैन, रानी जैन , नेहा जैन , डॉली जैन , अंशू जैन , दीपा जैन आदि मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के संयोजन में अक्षय जैन, जतिन जैन, स्वप्निल जैन, अजय जैन आदि की प्रमुख भूमिका रही।