- बच्चो को पुष्टाहार भी नहीं मिलता, केन्द्रो पर पड़ा रहता है ताला
- कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है
दीपक शर्मा
मैनपुरी (घिरोर) । विकास खण्ड घिरोर के ग्राम कनेगी के आंगनबाड़ी केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र पर ताला पड़ा मिला। लोगो ने बताया की आंगनवाड़ी केंद्र पर कोई नही आता। केंद्र बंद पड़ा रहता है। बच्चो को पुस्टाहार भी नहीं मिलता। ग्रामीणों ने बताया की यहां पर आंगनवाड़ी कार्यकरती गिरजा देवी की नियुक्ति है।
आंगनवाड़ी कार्यकरती न ही बच्चों को पुष्टाहार बाटती है न हीं केंद्र पर बैठती है। सरकार की मंशा के अनुरूप गरीब बच्चों को सहायता देना तथा मदद करना है। लेकिन सरकार के ही नुमाइंदे सरकार की योजनाओं को धरातल तक नहीं आने देते।
कर्मचारी कागजो में खाना पूर्ति कर के सरकारी योजनाओं को कागजो में ही समेट देते है। ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो की सारकारी योजनाओं को पलीता लगाते है। सरकारी केन्द्रो पर ताला लटकना कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है।