आसमानी बिजली गिरने से इमारत में लगी भीषण आग

1 Min Read
प्रतीकात्मक तस्वीर

ठाणे। झमाझम बारिश के दौरान एक इमारत पर गिरी आसमानी बिजली के चलते बिल्डिंग में लगी आग से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया है। रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में सवेरे के समय जब बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो लोगों को कंपकपी चढने लगी। इसी बीच ठाणे के कल्हेर इलाके में तेज आवाज के साथ गिरी बिजली की गड़गड़ाहट को सुनते ही लोगों के दिल दहल उठे।

थोड़ी देर में देखा गया तो जिस बिल्डिंग पर आसमानी बिजली गिरी थी उसके ऊपर लगी प्लास्टिक की छत में आग लगी हुई थी। तड़के तकरीबन 7:00 बजे लगी इस आग को देखकर लोगों में दहशत पसर गई। आग लगने के इस मामले की जानकारी तुरंत फायर विभाग को दी गई। फायर कर्मी तुरंत आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन वातावरण में हो रही बारिश के चलते फायर कर्मियों ने जल्दी ही बिल्डिंग में लगी आग के ऊपर काबू पा लिया।

आसमानी बिजली गिरने से बिल्डिंग में लगी आग के इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी नहीं है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version