सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी के यहाँ डकैती के मामले में एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव को लेकर बढ़ती सियासत के बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा और सपा पर तीखा हमला किया है। मायावती ने कहा कि एनकाउंटर के बाद भाजपा और सपा के बीच कानून व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जबकि दोनों पार्टियां चोर चोर मौसेरे भाई की तरह हैं।
मायावती ने इस मामले पर पहली बार अपना बयान देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि सुल्तानपुर में एनकाउंटर के बाद भाजपा और सपा कानून व्यवस्था को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर राजनीति की जा रही है। मायावती ने भाजपा और सपा को एक ही सिक्के के दो पहलू करार देते हुए दोनों को चोर चोर मौसेरे भाई की उपमा दी।
मायावती ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में भी कानून व्यवस्था की स्थिति भाजपा के शासन से कहीं ज्यादा खराब थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के गुंडे और माफिया दलितों, पिछड़ों, गरीबों और व्यापारियों के साथ दिनदहाड़े लूटपाट और मारपीट करते थे। मायावती ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज केवल बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में ही कायम रहा, और उस दौरान कोई भी फर्जी एनकाउंटर नहीं हुआ। उन्होंने लोगों को भाजपा और सपा की कानूनी व्यवस्था के नाटक से सतर्क रहने की सलाह दी।