जसराना में चलती कार बनी आग का गोला

admin
By admin
1 Min Read

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

नरेंद्र वशिष्ठ

फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र के पुराना घिरोर रोड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया । जब एक चलती इको कार में अचानक आग लग गई । गाड़ी स्वामी किसी कार्य से जसराना आ रहा था । तभी चौपला पुल स्थिति राधा कृष्ण बिल्डिग मेटेरियल के सामने अचानक कार में आग लग गई जिसमे बैठे कार स्वामी भानू यादव को किसी तरह से लोगो ने कार से भार खीच लिया । जिससे बड़ा हादसा होने से बचा। कार धू-धू कर जलने लगी । आम लोगों में अफ़रा-तफ़री मची। कार में एलपीजी फिटिंग होना बताया गया । एक घंटे के देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है ।

See also  जैथरा न्यूज: ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान, जे. ई.साहब के फोन की लगातार बजती रही घंटियां, साहब ने संडे को उपभोक्ताओं का फोन उठाना भी नहीं समझा जरूरी
See also  तौलिये के बाद अब युवक ने की मेट्रो के अंदर की एक और अजीब हरकत
Share This Article
Leave a comment