मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास हाईस्पीड में एक फरारी कार सड़क की साइड में लगी रेलिंग से टकरा गई। जिसके बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि कार का एयरबैग तुरंत खुल गया। यह घटना बांद्रा थाना क्षेत्र में हुई।
पांच करोड़ की कार हुई क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक हाईस्पीड में कार के ड्राइवर का उसे नियत्रंण हट गया और वह रेलिंग से जा टकराई। घटना में किसी को चोटें नहीं आई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि करीब पांच करोड़ रुपये की लग्जरी कार एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर अक्तूबर में हुए हादसे में पांच की हो गई थी मौत
इस महीने की शुरुआत में एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर टकरा गई थी। कार ने सड़क पर खड़ी तीन कार और एम्बुलेंस को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सी-लिंक के एक कर्मचारी समेत 13 लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से पांच लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।