ट्राली बैग के हैंडल से निकलने लगे नोट ही नोट

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

नई दिल्ली। सीआइएसएफ ने थाई एयरलाइंस से बैंकोक जाने वाले एक यात्री के पास से भारी संख्या में विदेश करेंसी बरामद की है। बताया जा रहा है कि जब्त हुई कुल रकम की संख्या 64 लाख है। आरोपी इतना बड़ा अमाउंट अपने ट्रॉली बैग के हैंडल में छुपाकर जा रहा था तभी एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।

सीआइएसएफ ने बताया कि हमें संबंधित शख्स के ट्रॉली बैग से कुछ संदिग्ध चीज दिखाई दी। हमने जब उसके बैग की तलाशी ली तो हमें ट्राली बैग के हैंडल से भारी संख्या में यूरो और न्यूजीलैंड डॉलर की करेंसी मिली। गिनने पर पता चला कि इसकी संख्या 64 लाख रुपये है। इसके अलावा वह संबंधित करेंसी से जुड़े दस्तावेज भी दिखाने में असमर्थ रहा। शख्स और उससे बरामद विदेशी करेंसी को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

See also  UP News: प्रेमी को पुराने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला
See also  आतिशबाजी के गोदाम से मुफ्त में माल लेते नजर आए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment