आगरा। पीस पार्टी फूल सैयद चौराहा से लेकर कमिश्नरी तक एक मौन जुलूस जिला अध्यक्ष रफीक उस्मानी के नेतृत्व में निकाला गया। कमिश्नरी पहुंचकर पीस पार्टी के पदाधिकारी ने महामहिम राज्यपाल के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ यति नरसिंहानंद ने अमर्यादित एवं समाज में जहर घोलने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। जिससे मुस्लिम समाज में बहुत रोष है। महामहिम राज्यपाल से मांग की गई है कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए।
बैंक खाते चीज किए जाएं कॉल डिटेल की जांच की जाए। इस प्रकार की भाषा का प्रयोग क्यों किया गया इसकी जांच की जाए और इसके पीछे क्या षड्यंत्र है इसका भी पता लगाया जाए। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव रईस कुरैशी ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ जहांगीर अलवी ,ब्रिज प्रांत महासचिव हाजी अकबर अली, ब्रज प्रांत सचिव शाहिद अली, ब्रज प्रांत मीडिया मुबीन शाह, छावनी विधानसभा अध्यक्ष बरकत खान,शहर सचिव रहीस अलवी, पूर्व सचिव आरिफ उस्मानी,फतेह अली सिद्दीकी, इरफान गोरी,अबू बकर,जावेद सादिक,फैसल,फरमान इमरान, आसिफ आदि मौजूद रहे।