आगरा। आगरा में फिश वर्ल्ड मेले के सफल आयोजन के बाद अटल ज्योति सांस्कृतिक मंच के डायरेक्टर वतन शर्मा एवं एसबीएफ ईवी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर फतेह खान ने अब सिंगापुर कर्निवाल जैसा भव्य मेला लगाया है। ये भव्य महोत्सव या ये कहें कि हाइटेक मेला आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट के नजदीक लगाया गया है जिसे देखने शहरवासियों की भीड़ उमड़ रही है।
इस सिंगापुर कर्निवाल में सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र है ड्रॉ निकालकर लोगों को जॉय जैसी बड़ी कंपनी की स्कूटी फ्री गिफ्ट करना जो कि एसबीएफ ईवी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मंच के माध्यम से एक भव्य आयोजन के दौरान इनाम स्वरूप विजेता को दी जा रही है। प्रत्येक रविवार सिंगापुर कर्निवाल में ड्रॉ निकालकर कुल 6 विजेताओं को उपहार दिए जा रहे हैं जिनमें सबसे प्रथम और बड़ा उपहार है जॉय कंपनी की ई स्कूटी। सिंगापुर कर्निवाल जैसे भव्य आयोजन के बाद आयोजकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं शहरवासी भी इसे खूब सराह रहे हैं।
सिंगापुर कर्निवाल के प्रथम रविवार के मुख्य ड्रॉ खोलने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कुशवाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन कुशवाह, सेठ बालचंद एवं यासीन अब्बासी भी इस भव्य महोत्सव को देखकर और इसका हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित नज़र आए और आयोजकों को इस भव्य आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दी साथ ही शहरवासियों से इस कर्निवाल में पहुंचकर इसका लुत्फ लेने की अपील की।
सिंगापुर कर्निवाल में विभिन्न स्टॉल्स और एक से बढ़कर एक झूले लगाए गए हैं साथ ही यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए खाने पीने की स्टॉल्स का भी इंतेज़ाम किया गया है जो शहरवासियों को खूब भा रहा है।