जलेसर: दहेज की खातिर विवाहिता से मारपीट, पुलिस कार्रवाई नहीं 

2 Min Read
जलेसर: दहेज की खातिर विवाहिता से मारपीट, पुलिस कार्रवाई नहीं 

जलेसर (Jalesar): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के प्रयासों के बावजूद, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव रेजुआ में दहेज के लिए एक विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस द्वारा शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

घटना का विवरण (Incident Details)

रेजुआ निवासी सरिता पत्नी रोहितास ने आरोप लगाया है कि उसके ससुरालीजन – ससुर गंगासिंह, सास सुनीता, पति रोहितास, देवर चन्द्र शेखर और ननद ललिता (सभी निवासी नगला केला, रेजुआ) – उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं और मारपीट करते हैं। पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया जाता है और वह टीन शेड में रहने को मजबूर है।

पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप (Allegations of Police Inaction)

पीड़िता का आरोप है कि 112 पर कॉल करने पर भी पुलिस केवल खानापूर्ति करके चली जाती है। जब वह थाने जाती है, तो प्रभारी निरीक्षक द्वारा बिना किसी कार्रवाई के उसे भगा दिया जाता है। पीड़िता ने बताया कि ससुरालीजन दहेज न लाने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं और मारपीट में उसका हाथ तोड़ दिया गया है, साथ ही अन्य गंभीर चोटें भी आई हैं। जो लोग उसकी मदद करते हैं, उन्हें भी गालियां दी जाती हैं।

सुरक्षा और न्याय की गुहार (Plea for Security and Justice)

पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में अपने ससुरालीजनों पर जान से मारने की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version