एटा (जलेसर) : शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि के अवसर पर घुँघरू नगरी में मां दुर्गा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा में बैंड बाजे और मनमोहक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
गुरुवार की देर शाम दुर्गा नवमी के अवसर पर यह शोभायात्रा शुरू हुई, जो जलेसर-सादाबाद रोड स्थित मां चामुण्डा मंदिर से आरंभ हुई। मंदिर के महंत ठाकुरदास बाबा ने देवी का अभिषेक और श्रृंगार कर उन्हें रथ में विराजमान किया।
शोभायात्रा आगरा चौराहा, नई तहसील, शेरगंज, पोस्तीखाना, बड़ा बाजार, कला बाजार, विसातखाना, नाला बाजार, मंडी जवाहरगंज, और गांधी चौक होते हुए गोलनगर स्थित पथवारी मंदिर तक गई, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। पूरे नगर में भक्तों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और आरती उतारने की होड़ सी लगी रही।
इस शोभायात्रा में काली का युद्ध प्रदर्शन, देवी के स्वरूप वाली झांकियां और अन्य मनमोहक झांकियां शामिल थीं, जिनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ गली-मोहल्लों से मुख्य मार्गों पर जुटी रही।
शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एलआईयू प्रभारी अशोक सारस्वत और धीरज सिंह के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ. सुधीर कुमार राघव, सिटी इंचार्ज चंद्रशेखर त्रिपाठी, और चौकी प्रभारी आदित्य दीक्षित ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर संजीव गोयल, राजेश कुशवाहा, संजय अग्रवाल, भरत गुप्ता, हीरा कश्यप, कौशल वार्ष्णेय, दिनेश वंसल, अंकित बाबा, अंशुल बसंल, संजय, विकास वार्ष्णेय, आकाश गुप्ता, विवेक अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस प्रकार, मां दुर्गा की शोभायात्रा ने नगर में भक्ति और श्रद्धा का एक अद्वितीय माहौल बनाया।