फतेहपुर सीकरी। डॉक्टर पीसी शिक्षा समिति द्वारा आयोजित यूफोरिया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका चेयरमैन शबनम मोहम्मद इस्लाम ने वीणा वादिनी मां शारदा के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, और जीवन में शिक्षा सबसे अमूल्य निधि होती है जिसे कोई भी बटवारा नहीं कर सकता।