चिकित्सक और उसके साझीदार की जोड़तोड़ हुई फेल, मय फोर्स के साथ शीघ्र ही अवैध पुलिया को ध्वस्त करेगा महाबली

Jagannath Prasad
2 Min Read

एनओसी होने की बहानेबाजी कर रहे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आखिरकार दिखाए कड़े तेवर

आगरा। नियम कानूनों को ठेंगे पर रखकर दबंग चिकित्सक और उसके साझीदार द्वारा अवैध रूप से स्थापित की गई अवैध पुलिया अब सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के रडार पर है। विभाग के जिन कथित अधिकारियों की संलिप्तता से अवैध पुलिया का निर्माण हुआ था, उन्होंने अब इस चर्चित प्रकरण से हाथ खींच लिए हैं।

जनपद के बिचपुरी क्षेत्र स्थित कलवारी चौराहा के समीप सदरवन नाला सिंचाई विभाग के अधीन है। उक्त नाले के ऊपर चिकित्सक और साझीदार ने मिलकर अवैध रूप से पुलिया स्थापित कर ली थी। सूत्रों के अनुसार, विगत में इसको लेकर विभाग ने नोटिस भी दिया था, लेकिन चिकित्सक और उसके साझीदार के प्रभाव में विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। आपके समाचारपत्र ‘अग्रभारत’ द्वारा जनहित में इस प्रकरण को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट हुआ।

See also  सिंचाई विभाग के नवनिर्मित सड़क निर्माण से मिलेगा दर्जनों गांव के किसानों को लाभ

शुरूआत में एनओसी होने की बात कहने वाले अधिकारी अब कार्रवाई की बात कहने लगे

बताया जाता है कि इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया था कि इस पुलिया के लिए विभाग से एनओसी हासिल की गई है। एनओसी दिखाने के बाबत उनके द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। जितनी बार पूछा गया, उतनी बार वही बात दोहराई गई। जब प्रकरण तूल पकड़ने लगा, तो विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पुलिया की जांच करवाने पर विभाग में इसकी कोई एनओसी प्राप्त नहीं हुई है। शीघ्र ही निर्णायक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

See also  फर्जी नियुक्ति की शिकायत, जांच के नाम पर होने लगी लीपापोती,यह है पूरा मामला

इनका कहना है

सदरवन नाला पर कॉलोनी हेतु विभाग की जमीन पर बनाई गई पुलिया की विभाग से किसी प्रकार की एनओसी नहीं ली गई है। नोटिस जारी कर दिया गया है। सात दिन में जवाब मांगा गया है। इसके बाद मय फोर्स के साथ पुलिया को ध्वस्त कराया जाएगा।”
– करनपाल सिंह, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग आगरा

See also  सिंचाई विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कब्जे हो रहे ध्वस्त,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.