UP Crime : सगे मौसा से लड़की का अफेयर था, जैसे ही लड़की की शादी तय हुई मौसा ने कर दिया बड़ा कांड

3 Min Read
demo pic

जनपद हरदोई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती की उसके सगे मौसा ने गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को निर्माणाधीन मकान की मिट्टी के ढेर में दबा दिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता मानसी पांडेय का अपने मौसा मणिकांत द्विवेदी के साथ पिछले दो साल से प्रेम संबंध था। हालांकि, मानसी की शादी तय हो जाने पर मणिकांत इस रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहता था। इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

हरदोई। UP Crime, Hardoi न्यूज़, जनपद हरदोई में मौसी के घर आई युवती की उसके सगे मौसा ने गला दबाकर न सिर्फ हत्या की, बल्कि लाश को निर्माणाधीन मकान की मिट्टी के ढेर में दबा दिया था।

मौसा के दो वर्ष से युवती से संबंध थे, लेकिन अब युवती की शादी तय हो गई थी, जिससे मौसा नाराज था। बताया जा रहा है कि, रक्षाबंधन पर पिता के साथ आई युवती को वह अपने साथ ले गया और हत्या कर दी। गुरुवार को युवती के पिता ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस का दबाव देखकर आरोपी ने खुद कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर घटना का राजफाश किया।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर लिया है। लोनार थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर के मणिकांत द्विवेदी, शहर की शुगर मिल कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। कांशीराम कालोनी के पास उन्होंने पानी का प्लांट लगा रखा था। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बिहगावां के रामसागर पांडेय उनके साढ़ू हैं। रामसागर पांडेय की पुत्री मानसी पांडेय ने मौसा मणिकांत द्विवेदी के घर पर रहकर पढ़ाई की थी।

दो बच्चों के पिता मणिकांत द्विवेदी, मानसी के नजदीक कब आ गए, कोई जान ही नहीं पाया। बताते हैं कि मणिकांत ने किसी तरह मानसी से संबंध बना लिए और फिर उसका शोषण करता रहा। इन दिनों मानसी अपने गांव पर रहती थी। उसकी बावन चुंगी के पास शादी भी पक्की हो गई थी, लेकिन मणिकांत नहीं चाहता था कि मानसी की शादी हो। जैसा कि लोगों ने बताया कि पहले उसने शादी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया और मन ही मन में उसने इतनी बड़ी योजना बना ली, इसका किसी को अंदेशा तक नहीं था।

रक्षाबंधन पर मानसी पिता के साथ मौसी के घर आई थी। पिता उसे छोड़कर लखनऊ किसी काम से चले गए। 19 तारीख को मणिकांत, मानसी को लेकर घर से निकला और उसके बाद से मानसी लापता हो गई। मणिकांत घर लौट आया, लेकिन उसने मानसी के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। उसका कहना था कि मानसी कहीं चली गई, लेकिन घरवालों को उसके ऊपर पहले से शक था, तो पुलिस को सूचना दी गई।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version