मैनपुरी (घिरोर),मैनपुरी जिला का नाम रोशन करने वाली आईसीसी महिला क्रिकेटर विश्व कप में फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली काफी लंबे समय तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रहीं स्पिनर पूनम यादव को घर वापसी के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद कप्तानी मिलने के वाद गांव से लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल नजर आ रहा है।
घिरोर क्षेत्र के गांव महुआहार की मूल रूप से निवासी एवं हाल आगरा निवासी रघुवीर सिंह फौजी की पुत्री पूनम यादव को कप्तानी मिलते ही पैतृक गांव में खुशी के माहौल कुछ और नजर आ रहा है। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने बीसीसीआइ की घरेलू सीनियर महिला टी-20 ट्राफी के लिए पूनम को उप्र की कप्तानी मिली है।
कमला क्लब में चंडीगढ़ से अभ्यास मैच के साथ ही उप्र ने घरेलू श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान आगरा की लेग स्पिनर पूनम यादव को दी गई है। वही बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही पैतृक गांव में खुशी के माहौल नजारा अलग ही देखने को मिल रहा है। वही पूनम यादव के ताऊ बलवीर सिंह ने बताया कि 2007 से 2012 तक उप्र और उसके बाद रेलवे से खेलते हुए भारतीय टीम की मुख्य फिरकी गेंदबाज रहीं। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी। पूनम अंतरराष्ट्रीय मंच पर 58 एकदिवसीय और 72 टी 20 क्रिकेट मुकाबलों में खेल चुकी हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश टीम में कप्तानी मिलते ही गांव के साथ जिला का नाम रोशन करने वाली पूनम यादव के परिजनों से मिलकर बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे है। इस अवसर पर परिजनो के साथ हाकिम सिंह,धर्मेन्द्र यादव, भाकियू के जिलाउपाध्यक्ष संजय शर्मा ,अंकित शर्मा ने गांव पहुंच कर बधाई दी।