UP News : भाजपा नेत्री ने मायावती को बताया भस्मासुर, कहा- जिसके सिर पर रखती हैं हाथ उसका ले लेती है धन

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें मायावती को भस्मासुर बताया है, जिसमें शशि बाला पुंडीर ने कहा कि मायावती सिर पर हाथ रखकर सब धन खींच लेती हैं। मायावती बिना धन लिए सिर पर हाथ रख दें, यह बहुत बड़ी बात है।

See also   आगरा : गांव नगला हन्नू में हालात हुए विकराल

उन्होंने कहा कि वह चुनाव के समय पैसे के लिए सिर पर हाथ रखती है। हाल में ही सपा छोड़कर बसपा में आए पूर्व विधायक इमरान मसूद के सिर पर मायावती ने हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी फोटो पर पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टिप्पणी की है।

About Author

See also   आगरा : गांव नगला हन्नू में हालात हुए विकराल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.