सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामलों के लिए लगेगी लोक अदालत

Sumit Garg
1 Min Read

मथुरा। सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा 29 जुलाई से तीन अगस्त तक सर्वोच्च न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष लोक अदालत में सर्वाेच्च न्यायालय में लम्बित श्रम वाद, चेक बाउंस मामले, मोटर दुर्घटना मामले, अन्य क्षतिपूर्ति मामले, पारिवारिक न्यायालय के मामले, सेवा सम्बंधी मामले, कर सम्बंधी मामले, शैक्षणिक मामले, भरणपोषण मामले, बंधक संबेधी मामले, उपभोक्ता संरक्षण संबंधी मामले, स्थानान्तरण याचिकाएं (दीवानी व आपराधिक), भूमि सम्बंधित मामले, आपराधिक शमनीय मामले, अन्य दीवानी मामले में सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा। यदि आप सर्वाेच्च न्यायालय के समक्ष लम्बित अपने मामले को इस विशेष लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते द्वारा निस्तारित कराना चाहते हैं, तो अपने मामले को लोकअदालत में सूचीबद्ध कराने के लिए 28 जुलाई से पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा से सम्पर्क कर सकते हैं।

Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment