मोहल्ला गुढ़ी में बारात घर निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर,

कस्बा स्थित नगर पंचायत वार्ड नंबर दो के मुहल्ला गुढ़ी में बारात घर का निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है । निर्माण कार्य में घटिया पीला ईंट व डस्ट बालू का प्रयोग धड़ल्ले पर हो रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है। कि जब निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होगा तो निर्माण भवन कुछ ही दिनों तक टिक सकेगा। आखिर किस की सह पर ठेकेदार धड़ल्ले से पीला ईंट का प्रयोग कर रहे हैं । लेकिन कराए जा रहे कार्य की तरफ किसी उच्च अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है। वही ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होने पर कुछ दिनों में बदहाल स्थित में होने के कारण लोग उसका भरपूर उपयोग नहीं कर पाएंगे। जब कि प्रशासन की मंशा है कराए जाने वाले कार्य गुणवत्ता पूर्वक हों । जिससे आसपास के लोगों को कुछ समय तक लाभ मिल सके। लेकिन ऐसा होता नजर नही आता है। उच्च अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार पानी फेर रहे है। वही ग्रामीणों ने उचित सामग्री ss निर्माण कार्य जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

See also  चेयरमैन और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया मेले का उद्घाटन

*क्या बोले अधिकारी*

एडीएम सुप्रिया गुप्ता का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होने की जानकारी नहीं है। जांच करवा कर कार्यवाही की जायेगी।

See also  सुबह तड़के पॉलिथीन की चेकिंग से व्यापारियों में मचा हड़कंप, व्यापारियों ने लगाया ईओ पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.