फिरोजाबाद-भारतीय मजदूर संघ फिरोजाबाद के द्वारा 8 मार्च 2023 के स्थान पर दिनांक 16 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय के निकट स्थित आई-वे नेशनल इंटरनेशनल स्कूल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बेसहारा गोवंशो के बेहतरीन पालन पोषण के लिए एक सुझाव पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचाने तथा उस पर कार्यवाही कराने के लिए लगातार प्रयास करने वाली श्रीमती रीनू यादव का भारतीय किसान मजदूर संघ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर नंदनी यादव, जिला अध्यक्ष मजदूर संघ श्री राजीव यादव, जिला महामंत्री श्री रमाकांत यादव, जिला महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा, जिला कोऑर्डिनेटर मोहनी शर्मा, डॉ दुर्गेश यादव के अलावा भारी संख्या में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं उपस्थित थी सभी ने एक साथ तालियां बजाकर रेनू यादव का उत्साहवर्धन किया