दीपक शर्मा
छटीकरा। एक दिसम्बर को शराब के ठेके से हुई नकबजनी की घटना पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को ठेके से चोरी हुई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त बोलैरो पीकअप व ईको कार को भी बरामद कियाथाना जैत पुलिस, सर्विलांस व स्वॉट की संयुक्त टीम ने आकाश पुत्र सुरेश निवासी रोशन विहार लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार, कातिया उर्फ दोवेन्द्र पुत्र मुकेश निवासी जखनगाँव थाना गोवर्धन, रामवीर पुत्र नरेशपाल निवासी निवासी अमर कालौनी थाना हाइवे, मुनीम पुत्र कलुआ निवासी अजयनगर थाना हाइवे मथुरा को पांच पेटी शराब, एक राड लोहे की व दो गाडी वोलैरो व ईको कार के साथ गुरूवार को धौरेरा, तेहरा के जंगलो से गिरफ्तार किया गया है।