मथुरा। कड़ाके की सर्दी और शीत लहर को लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। वहीं रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त देख रेन बसेरे की देखरेख में लगे कर्मचारी के कार्य की प्रशंसा की। कस्वा राया में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने अधीनस्थों के साथ गरीब असहाय लोगों को रात्रि में सर्दी से बचाव के लिये बनाये गए रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया। कस्बे के रेलवे रोड स्थित पुराने नगर पंचायत कार्यालय में बनाये गए रैन बसेरा का शनिवार की रात्रि अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार दीक्षित ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में यात्रियों को ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। जिसमें शौचालय, बिजली, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था देखी। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने बताया कि जिलाधिकारी मथुरा के आदेश पर नगर पंचायत राया में गरीब असहाय या किसी कारण राया में फंसे यात्री इस रैन बसेरे में निशुल्क रुक सकते हैं। वहीं कोहरे और शीत लहर को देखते हुए नेहरू पार्क मांट तिराहे कटरा बाजार आदि प्रमुख जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।