अवैध शराब, असलहा के साथ दो पकड़े -पुलिस के मुताबिक शराब का मतदाताओं को बांटने में हो सकता था उपयोग

Sumit Garg
1 Min Read

मथुरा। हरियाणा प्रान्त की अंग्रेजी शराब और असलहे के साथ थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम, 171, 188 भादवि, 3, 25 आम्र्स एक्ट में इनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस के मुताबिक चुनाव में बरामद शराब का उपयोग संभव था। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक जिला पंचायत गोवर्धन पद के चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी का परिजन बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पुरषोत्तम पुत्र लक्ष्मण निवासी सकीतरा कस्बा व थाना गोवर्धन तथा नंदकिशोर उर्फ नन्दू पुत्र खेमचंद निवासी हाथी दरवाजा कस्बा व थाना गोवर्धन हैं। एक बन्दूक .12 बोर, फैक्ट्री मेड तथा एक राइफल देशी कन्ट्री मेड भी इनके पास से बरामद हुई हैं।

See also  इस बार व्यवस्थित और भव्य होंगे ब्रज में रंगोत्सव के कार्यक्रम
See also  मथुरा में चाइनीज लहसुन पर छापा: खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment