मथुरा। हरियाणा प्रान्त की अंग्रेजी शराब और असलहे के साथ थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम, 171, 188 भादवि, 3, 25 आम्र्स एक्ट में इनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस के मुताबिक चुनाव में बरामद शराब का उपयोग संभव था। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक जिला पंचायत गोवर्धन पद के चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी का परिजन बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पुरषोत्तम पुत्र लक्ष्मण निवासी सकीतरा कस्बा व थाना गोवर्धन तथा नंदकिशोर उर्फ नन्दू पुत्र खेमचंद निवासी हाथी दरवाजा कस्बा व थाना गोवर्धन हैं। एक बन्दूक .12 बोर, फैक्ट्री मेड तथा एक राइफल देशी कन्ट्री मेड भी इनके पास से बरामद हुई हैं।