शिवम गर्ग
घिरोर
ऋषभ भदौरिया उर्फ बंटी पुत्र विजय कुमार निवासी नगला सिकरवार थाना घिरोर नाहिली चौराहे पर खड़ा था तभी अमन गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता निवासी नगला किसी रोड़ घिरोर व मोहित गुप्ता पुत्र ब्रजेश गुप्ता निवासी नगला किसी रोड़ ने तबातोड़ चाकुओं से वार करने लगे।भीड़ तमाशा देख रही थी कोई बचाने नही आया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को ऋषभ भदौरिया उर्फ बंटी अरांव में एक आधार कार्ड सेंटर पर काम करता है।5 बजे वहाँ से घिरोर आया।भूख लगी होने के कारण नाहिली चौराहे पर पेटीज खाने के लिए रुका।वैसे ही बाइक पर दो युवा आए और बंटी पर चाकुओं से तबातोड़ हमला बोल दिया।बचाव में बंटी ने संघर्ष भी किया।चेहरे पर लगने वाला चाकू का वार अपने हाथ पर लिया।बंटी के हाथ,पैर में चाकुओं के गहरे घाव है।आगरा रोड़ निवासी युवक अजय चौहान पुत्र राकेश चौहान चिल्लाते हुए बंटी को बचाने के लिए दौड़ा।लोगों को अपनी तरफ आता देखकर हमलावर भाग गए।
भीड़भाड़ वाले चौराहे पर कोई नही आया बचाने।
पुलिस की देखी गई लापरवाही।हमलावरों को पकड़ने के बजाय गस्त में व्यस्त रही पुलिस।घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी स्टेट बैंक पर पुलिस की पिकेट रहती है मौजूद।चौराहे पर मौजूद लोगों का मानना है कि यदि पुलिस मुस्तेदी दिखाती तो घटना स्थल से ही हमलावर पकड़े जा सकते थे।पुलिस की बड़ी लापरवाही आ रही है सामने।हमलावर बंटी को जान से मारने की नीयत से ही आये थे।हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमे हमलावर बंटी पर तबातोड़ हमला कर रहे है।