किसान आयोग और कृषि सुरक्षा दल का किया जाए गठन

2 Min Read

शिबम गर्ग,

किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी

घिरोर।

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों ने शनिवार को एसडीएम शिवनारायन शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए । जिला महासचिव संजय शर्मा ,ब्लाक अध्यक्ष, शरद यादव , जैकी यादव,ने कहा कि
किसान आयोग का गठन किया जाए। आवारा पशुओं से खेती की सुरक्षा के लिए एएसएफ व बीएसएफ की तर्ज पर कृषि सुरक्षा दल का गठन किया जाए। पुस्तैनी और गैर पुस्तैनी किसानों की अलग-अलग श्रेणी बनाईं जाएं। मुख्यमंत्री दुर्घटना राहत में परिवार रजिस्टर की नकल के अनुसार सभी को मिले, क्योंकि जमीन बाबा या दादा के नाम होती है।

कृषि बीमा में सभी फसलों को रखा जाए। विधानसभा व लोकसभा में एक बार किसान सत्र अवश्य बुलाया जाए। प्रत्येक किसान परिवार की 50 वर्ष से ऊपर कम से कम छह हजार रुपये की मासिक पेंशन दी जाए। पुराने बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराया जाए। सरकारी स्कूल और अस्पतालों का जीर्णोद्धार कराया जाए।

बीज व दवा समय से विकास खंड को उपलब्ध कराई जाए। वृद्ध व विधवा पेंशन पूरे देश में एक समान हो। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संजय शर्मा जिला महासचिव, दितेंद्र जिला सचिव, शरद यादव ब्लॉक अध्यक्ष, जैकी युवा ब्लॉक अध्यक्ष ,शिवम तहसील अध्यक्ष ,संदीप यादव तहसील प्रभारी, अरुण यादव तहसील अध्यक्ष, रितिक जिला मीडिया प्रभारी, वैभव चौहान, विधानसभा अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

 

फोटो _ तहसील घिरोर में एसडीएम घिरोर में किसान यूनियन के कार्यकर्ता ज्ञापन देते हुए।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version