शिवम गर्ग
घिरोर,
शासन की मंशा है कि ग्राम पंचायतों में भरपूर विकास कार्य कराएं जा रहे है। जिससे ग्रामीणों को कोई समस्या ना हो सके। लेकिन अधिकारीयो एवं संबंधित लोगों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को कीचड़युक्त सड़क से होकर गुजरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से विकास कार्य कराए जाने की मांग की है।
विकास खंड घिरोर के ग्राम पंचायत गोधना देहात के नगला भाऊ में टूटी व नाली विहीन कीचड़ युक्त सड़क से गुजरना पड़ता है। वह महीनों से साफ सफाई नहीं हुई है जिसके चलते नालियों में कीचड़ भी भरा हुआ है। साथ ही गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए है। जिससे ग्रामीणों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण उर्मिला देवी राम श्री,निर्मला देवी,तुलसा देवी,माया देवी,गुड्डी देवी सतीश चन्द्र,राजावहादुर,जबर सिंह, ब्रह्मा सिंह,आदि लोगो ने प्रर्दशन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में आई धनराशि का बंदर बांट हो रहा है। जिसके चलते गांव में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। देखा जाएं तो गांव में विकास कार्य ना होने से कई जगह नालियां टूटी पड़ी है तो कहीं सड़क बदहाल है।
संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण सड़क से निकलते समय गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। ग्रामीणों का कहना हैं कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए आयी धनराशि की जांच होनी चाहिए जिससे भ्रटाचार का बड़ाबा ना हो सके। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए आई धन राशि की जांच कराएं जाने की मांग जिलाधिकारी से करते हुए। विकास कार्य कराए जाने की मांग की है।