नितांश , आरुष , आरव गर्ग अपनी कक्षा में कृष्ण के रूप में आए प्रथम
घिरोर,बुधवार को एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में कक्षा प्ले ग्रुप से यू के जी का राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार , उप प्रधानाचार्य कृष्णानंद गुप्ता , कोऑर्डिनेटर सरिता सक्सेना, स्टाफ सेक्रेटरी अर्चना राठौर थी। कक्षा नर्सरी में कृष्ण रूप में नितांश नर्सरी अर्थ ने प्रथम,अरजीत नर्सरी मरकरी ने द्वितीय,अयांश नर्सरी अर्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राधा रूप में सांभवी नर्सरी मरकरी ने प्रथम, कशिश नर्सरी वीनस ने द्वितीय, आन्या जैन नर्सरी वीनस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी में कृष्ण रूप में आरुष ने प्रथम , अथर्व एल के जी मरकरी ने द्वितीय , अक्षिता एल के जी वीनस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राधा रूप में मेधांशी अग्रवाल एल के जी मरकरी ने प्रथम स्थान, अद्विका अग्रवाल एल के जी मरकरी ने द्वितीय स्थान, पार्थवी एल के जी वीनस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी में कृष्ण रूप में आरव गर्ग , यूकेजी मरकरी ने प्रथम स्थान, मेहुल जैन यूकेजी मरकरी ने द्वितीय स्थान, आशुतोष यूकेजी अर्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राधा रूप में दीपांजली यूकेजी वीनस ने प्रथम स्थान, प्रिशा अग्रवाल यूकेजी मर्करी ने द्वितीय स्थान, नियति शर्मा यूकेजी अर्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत कर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश गुप्ता ने सभी बच्चों को स्थान पाने के उपलक्ष में बधाई एवं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने अंत में बच्चों को कान्हा जी की नटखट किस्से कहानियों के बारे में बताते हुए जन्माष्टमी की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की नाइटेंगल विंग की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।