पोस्टर, निबन्ध, भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Dharmender Singh Malik
6 Min Read

अग्रभारत

मैनपुरी 15 मार्च, 2023- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने एस.बी.आर.एल. वैश्य रेजिडेंशियल एकेडेमी मे यूथ-20 के समग्र ढांचे के तहत निधार्रित थीम हेल्थ वैलवीईंग एंड स्पोट्सर् एजेण्डा फाॅर यूथ तथा फ्यूचर आॅफ वकर् इण्डस्ट्री 4.0 इनोवेशन एंड 21ेज सेन्च्यूरी स्किल के अन्तगर्त आयोजित पोस्टर, निबन्ध, भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि यूथ-20 इण्डिया-2023 में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बल दिया गया है। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति शारीरिक, मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होगा, वह व्यक्ति दुनिया में हर मुकाम को हासिल कर सकता है।

उन्होंने उपस्थित युवा छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम, खेलकूद, योग को अपने जीवन का अंग बनाएं, नियमित रूप से कसरत करें, खेल प्रतिस्पधार् में भागीदारी करने के फलस्वरूप शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य में निखार आता है यही शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य हमें जीवन में सफलता के शिखर पर ले जाने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि अपने मन को निराश न होने दें, मन में हमेशा सकारात्मक सोच रखें, हमारे महापुरुषों ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समपिर्त किया यही वजह है कि आज भी सदियों पूवर् जिनके द्वारा शरीर त्याग दिया गया है उनकी तस्वीर के सामने ही जाते ही मन में शक्ति का भाव पैदा हो जाता है, महापुरूषों की जीवनी पढ़ने से नई ऊजार् का संचार होता है।

See also  भाजपा सरकार में ही हमारी संस्कृति,रीत रिवाजे व परमपरायें सुरक्षित, नगर पालिका के साथ सभी नगर पंचायतें जीत रही है भाजपा

श्री सिंह ने कहा कि मन की 03 दशाएं होती हैं, सतोगुणी, रजोगुणी, तमोगुणी, सतोगुणी वाले व्यक्ति के मन में हमेशा सकारात्मक सोच रहती है, सतोगुणी वाला व्यक्ति अपना अहित करने वाले व्यक्ति के लिए भी मन में अच्छा भाव रखते हैं, रजोगुणी व्यक्ति के साथ जैसा व्यवहार किया जाए वह बदले में उसी प्रकार का व्यवहार करने की सोचता है, तमोगुणी व्यक्ति हमेशा नकारात्मक सोच रखते हैं और हमेशा दूसरों को कष्ट पहुंचाने की फिराक में रहते हैं इसलिए आप सब अपने अंदर सतोगुण पैदा करें, मन में कभी भी विकार न आने दें। उन्होने कहा कि युवा अवस्था मानव जीवन का स्वणिर्मकाल होता है, युवा अवस्था को यदि हम दो हिस्सों में बाॅट दें तो उसका पहला हिस्सा विद्याथीर् जीवन का होता है, जिसमें वह ज्ञान अजिर्त करता है, दूसरा हिस्सा वयस्क, जिसमें वह प्राप्त किये गये ज्ञान, हासिल की हुयी विशेषज्ञता को अपने जीवन में उतारता है, मानव जीवन के यह दोनो हिस्से सबसे महत्वपूणर् होते हैं, मानव जीवन में स्वास्थ्य के भी दो हिस्से होते हैं, पहला शारीरिक स्वास्थ्य, दूसरा मानसिक स्वास्थ्य, युवा अवस्था में ऐसा विद्याथीर्, युवा जिनको दोनो स्वास्थ्य प्राप्त होते हैं, वह दुनियां में कुछ भी हासिल कर सकते है। उन्होने कहा कि मानव जीवन बहुमूल्य है, परमात्मा के द्वारा प्रदान किया गया मनुष्य का जीवन अपने आप में बहुत बड़ा अवसर है, यह अवसर इसलिए नहीं मिला कि हम केवल पशु-पक्षियों की भांति अपने लिए भोजन संग्रह करें, अपना और अपने परिवार का पेट भरें, अपने परिवार के लिए कायर् करते-करते अपने जीवन का त्याग दें बल्कि ईश्वर प्रदान किये गये इस बेशकीमती उपहार को मानव कल्याण के लिए समपिर्त करें।

See also  सामुदायिक शौचालय में नियमित हो रही साफ-सफाई,जनता ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को बोला धन्यवाद

भाषण प्रतियोगिता में सुदिति ग्लोबल एकेडेमी की सुभिज्ञा सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के मोहम्मद सहीम, सेंट मैरी की शिवानी राठौर, कुं. आर.सी. महाविद्यालय की सोनम, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के अनुराग चैहान, कैप्टन गंगा सिंह यादव इंटर कॉलेज की प्रियांशी, जवाहर नवोदय विद्यालय की महेंद्री, अमर शहीद इंटर कॉलेज बेवर की शिवानी, कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज भोगांव की प्रेरणा ने निधार्रित थीम पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार्, प्राचायार् आर.सी. महाविद्यालय डॉ. शैफाली यादव, प्रधानाचायार् एसबीआरएल स्तुति गुप्ता, प्रधानाचायार् राजकीय कन्या इंटर काॅलेज, नोडल सुमन यादव, सह. नोडल सोनाली नेगी, डा. बी.आर. अम्बेडकर राजकीय महा विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेशर डा. जय प्रकाश यादव, विकास यादव, साधना तोमर, राम सिंह शाक्य, एस.पी. सिंह, आर.सी. यादव, इब्राहिम के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्याप, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे, कायर्क्रम का संचालन अंकुर मिश्रा ने किया।

See also  नहर में कूद रही युवती को बचाने के बाद चला हाई वोल्टेज ड्रामा

——————————————————-

मैनपुरी 15 माचर्, 2023- श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदशर्नी की स्मारिका प्रकाशन हेतु लेख, कविता, रचनाएं आदि आमन्त्रित हैं, आप सभी सुधीजन दि. 25 माचर् तक अपनी रचना, लेख केशव आॅफसेट पे्रस मंडी क्लब घर, लेनगंज में उपलब्ध करायें।

——————————————————-

मैनपुरी 15 माचर्, 2023-उपायुक्त उद्योग मो. सऊद ने बताया कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं उद्यमियों की कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक दि. 17 माचर् को अपरान्ह 04 बजे जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उन्होने सम्बन्धितों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने को कहा है।

See also  नहर में कूद रही युवती को बचाने के बाद चला हाई वोल्टेज ड्रामा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement