शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी
मंगलवार को राजकीय हाई स्कूल नगला भारा के छात्र प्रधानाचार्य प्रदीप यादव के नेतृत्व में भृमण के लिए थाना घिरोर थाने पर पहुँचे। बच्चों को थाना प्रभारी घिरोर नरेंद्रपाल सिंह ने पूरे थाने का भ्रमण कराया तथा बारीकी से सभी छात्रों को यातायात के नियमों व महिला अपराधो के बारे में जानकारी दी।थाना प्रभारी छात्र-छात्राओं को बाल अपराध व महिला सशक्तिकरण के बारे में भी समझाया।इस मौकेपर छात्रों के साथ शिक्षक विपिन,श्वेता तथा डोली झा मौजूद रहें।