घिरोर,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली गई ।
आपको बताते चलें कि कस्बे के नाहिली रोड स्थित माता रानी मंदिर पर जब से मूर्ति की स्थापना हुई है तब से हर वर्ष दोनों नवरात्रों पर शोभा यात्रा निकाली जाती है । जिसमें हर वर्ष मिट्टी की एक मूर्ति लाई जाती है जिसका नगर भ्रमण करने के बाद नहर पर शुद्धिकरण होता है वहां से वापस आकर मंदिर पर 9 दिन के लिए अस्थाई रूप से विराजमान किया जाता है । आज माता जागरण मंडल के तत्वाधान में निकली शोभायात्रा नहर घाट पर पहुंची वहां पर पंडित जयदेव दीक्षित के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति का भी विधान से पूजन – अर्चन किया गया जिसके बाद वापस थाने वाली गली होते हुए यात्रा माता मंदिर पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर चेयरमैन यतेंद्र कुमार जैन, राजनेश बघेल , संजय गुप्ता , मुकेश राजपूत , छोटू मिश्रा , प्रशांत शर्मा, हरेंद्र समरिया , नीरज शाक्य , आशीष मिश्रा, रिंकू मिश्रा , अजय शर्मा , अमन शाक्य आदि दो सैकड़ा से अधिक महिलाएं बच्चे भी शामिल हुए।